उस लम्हा
उस लम्हा काश हम थोड़ा ठहर गए होते, जब तेरे दिल में उतर जाना चाहते थे। ** हमने इतने इत्मीनान से उन्हें खो दिया, जितने होश से वो हमे पाना चाहते थे। ** हमें याद नही आई तुम्हारी, तुम भी हमे भुलाना चाहते थे। ** ठुकराए जाने के बावजूद, तेरे ही दर पर आना चाहते थे। ** अँधेरा था बहुत मेरी जिंदगी में, तेरे दिल में कोई जोत जालना चाहते थे।